बागपत, जुलाई 3 -- शहर के मोहल्ला मुगलपुरा के रहने वाले सब्जी आढ़ती से कुछ युवकों ने मारपीट की। आढ़ती की जेब से 25 हजार रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए बागपत सीएचसी पर भिजवाया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुटी है। शहर के मोहल्ला मुगलपुरा का रहने वाला शाहरूख सब्जी आढ़ती है। वह दिल्ली की मंडी से सब्जी लाकर बागपत मंड़ी में बेचता है। बताया कि बुधवार की शाम वह सब्जी विक्रेताओं से पैसे लेकर दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर बाइपास के नजदीक खड़ा होकर वह गाड़ी का इंतजार कर रहा था। आरोप लगाया कि इसी बीच मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ युवक वहां पहुंचे। उन्होंने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उसकी जेब मे...