बेगुसराय, अप्रैल 20 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर गांव में रविवार को आपसी विवाद में लाठी डंडे से मारपीट कर एक अधेड़ का सिर फोड़ देने एवं हाथ तोड़ देने का मामला सामने आया है। जख्मी अधेड़ का इलाज खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। जख्मी अधेड़ खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड नं 8 निवासी 60 वर्षीय राम विनय महतो है। घटना के संदर्भ में जख्मी अधेड़ द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि आपसी विवाद में उसके पड़ोसी मनोज कुमार, नीलम देवी, वर्षा कुमारी, बिटू कुमारी एवं चंदा कुमारी ने लाठी-डंडे से उसके साथ मारपीट की जिसमें उसका सिर फट गया तथा हाथ भी टूट गया। जख्मी अधेड़ ने बताया है कि जब उसको बचाने के लिए पत्नी रेणु देवी और पुत्रवधू कंचनमाला वहां आई तो आरोपितों ने उनदोनों के साथ भी मारप...