हजारीबाग, जुलाई 14 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के कोरियाडीह गांव निवासी सिकंदर प्रसाद ने अपने भाई , भाभी और भतीजे पर मारपीट कर हाथ तोड़ देने का आरोप लगाया है। सिकंदर प्रसाद ने बरही थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। सिकंदर प्रसाद ने आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि सोमवार को वह शिवपुर गड़लाही से कोरियाडीह जा रहे थे। रास्ते में उन्हें रोककर कोड़ी और डंडे से हमला कर उनका हाथ तोड़ दिया गया। सिकंदर प्रसाद ने बताया कि आपसी रंजिश और संपति हड़पने के कारण उनपर हमला किया गया। घायल सिकंदर प्रसाद को बरही अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिकंदर प्रसाद के बड़े भाई, भाभी और भतीजे ने लगाए गए आरोप को गलत बताया है। कहा कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दु...