सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- महानगर में कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला ढोलीखाल में एक युवक को कुछ युवकों ने बुरी तरह पीटा। आरोप है कि आरोपियों ने हथियार भी लहराए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित के पिता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। उल्टा उनके बेटे के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी। मामले में एसएसपी से कार्रवाई की मांग की गई है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ढोलीखाल निवासी मोहम्मद अली का आरोप है कि उनका बेटा सलमान लक्की गेट के पास दुकान पर चाय पीने के लिए गया था। इसी क्षेत्र में रहने वाले तीन युवकों ने रास्ते में उसे घेर लिया। सलमान के विरोध करने पर आरोपियों और उनके अज्ञात साथियों ने बेवजह बेटे के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। आरोप है कि सलमान को धारदार हथियारों से हमला कर...