मैनपुरी, जून 5 -- बाइक सवार युवकों ने पहले युवक के साथ लूटपाट की और फिर पहचान होने पर पंचायत में 80 हजार रुपये वापस देने का वादा किया। लेकिन पीड़ित को रुपये वापस नहीं मिले। रुपये मांगने पर आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित कोर्ट पहुंचा। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में शिकायती पत्र देकर शीलेंद्र सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी चंदाई कुरावली हाल निवासी हरिदर्शनगर मैनपुरी ने शिकायत की कि 2 अगस्त 2024 को रात 10 बजे वह सामान खरीदकर घर आ रहा था। पंजाबी कालोनी स्टेशन रोड पर दो अज्ञात लड़कों ने उसकी बाइक रुकवा ली और धमकी देकर गले से सोने की चेन छीन ली और उसे गिरा दिया। चेन लूटकर ये युवक भाग गए। पुलिस के आने के बाद जानकारी म...