हाजीपुर, अक्टूबर 10 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के जाफरपट्टी गांव निवासी राजू कुमार ने अपने ही गांव के सुनील राम पर मारपीट और आभूषण छीनने का आरोप लगाते हुए राजापाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में राजू कुमार ने बताया कि आरोपी सुनील राम ने किसी बात को लेकर पहले गाली-गलौज की,फिर उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लगी। इस दौरान आरोपी ने उसके गले से सोने का हनुमान जी का लॉकेट भी छीन लिया,जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई गई है। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दी,जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...