हाजीपुर, जुलाई 13 -- लालगंज। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के मथुरापुरगंज गांव में बहू ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर सास-ससुर को पीटकर घायल कर दिया। गहना और पैसा छीनकर घर से बाहर कर दिया। घायल सास-ससुर लालगंज थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मारपीट कर घायल करने एवं पैसा गहना लूट लेने वालों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। लालगंज थाने को दिए गए आवेदन में उपेंद्र प्रसाद ने लिखा है कि उनकी पतोहू राधा कुमारी रविवार को अपनी मां प्रेमशीला देवी, भाई क्रांति कुमार एवं रिश्तेदार लालगंज थाना के जलालपुर गांव के फकीरा राय और उनकी पत्नी को बुलाई। फिर इन सबों के साथ मिलकर सास सरिता देवी और मुझे मारपीट कर घायल कर दी। फकीरा राय और क्रांति कुमार मेरे कमरे में रखे बैग से पैसा और गहना लेकर भाग निकले। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस प...