बाराबंकी, सितम्बर 7 -- सुबेहा। ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट करके भगा दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सुबेहा थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी अशफाक की पुत्री सबीहा बानो का निकाह जिला अमेठी थाना इन्हौना मियां पुरवा गांव निवासी एक युवक के साथ हुआ था। सबीहा बानो ने सुबेहा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मामूली बात को लेकर ससुर, जेठ, पति, ननद ने उसकी पिटाई करके घर से भगा दिया। तब से पीड़िता मायके में हैं। उसने तहरीर में बताया कि रविवार सुबह ससुराल वाले मायके आ गए। छोटे बेटे को छीन कर ले जाने का प्रयास करने लगे। सफल न होने पर यहां भी उसके साथ मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...