देवघर, दिसम्बर 10 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र के लोधरा गांव निवासी नूनी मुर्मू, पति- सिकंदर मरांडी ने पति व सास द्वारा दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर घर से निकाल देने की शिकायत थाने में की है। पीड़िता ने बताया कि शादी वर्ष- 2023 में लोधरा निवासी सिकंदर मरांडी के साथ आदिवासी रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के कुक महीनों के बाद से ही पति व सास फुलमनी टुडू द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल आदि की मांग करते हुए मारपीट की जाने लगी। इसको लेकर कई बार ग्रामीण स्तर की पंचायती भी हुई परंतु आरोपियों द्वारा पीड़िता को प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा, जिसके बाद परेशान होकर पीड़िता अपने मायके खागा थाना क्षेत्र के शितलूडीह गांव में रह रही है। वहीं से पिता व परिजनों के साथ थाने में शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस शिकायतके आधार पर मामले की छानबीन म...