जौनपुर, जनवरी 4 -- जौनपुर। थाना लाइन बाजार क्षेत्र के तिलकधारी सिंह विधि महाविद्यालय के ठीक सामने शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे कुछ लोगों ने एक युवक को पीट दिया। पीड़ित ने पिटाई कर 50 हजार रुपये छिनैती का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आपसी विवाद बताया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बाबूपुर निवासी अब्बुकेश उर्फ शेर बालू और सीमेंट के व्यवसायी हैं। सुबह करीब 9:30 बजे वह अपनी बाइक से बालू मंडी जा रहे थे। उन्हें वहां भुगतान करना था। जैसे ही टीडी कॉलेज विधि संकाय के पास पहुंचे कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने पिटाई करके 50 हजार रुपये ले लिए। इस माले में थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि जांच के दौरान मामला आपसी विवाद का मिला है। जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...