साहिबगंज, जुलाई 9 -- तीनपहाड़। थाना क्षेत्र के शिवा पहाड़ के आलोपी महतो ने दो लोगों पर मारपीट कर रुपए रुपए सहित अन्य समान छीन लेने का आरोप लगाते हुए तीनपहाड़ थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आलोपी महतो का आरोप है कि दो व्यक्ति पत्थर व रॉड से मारकर उसे घायल कर दिया। वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। बाद उन दोनों ने उसकी घड़ी, और सोने की अंगूठी सहित पॉकेट में रखे सात हजार रुपए ले लिया । उसकी पत्नी बीच बचाव करने पहुची तो उसके गले से सोने का मंगल सूत्र छीनकर उसके साथ भी मारपीट की। दोनों जान से मारने की धमकी भी देता रहा।स्थानीय लोगो ने किसी तरह बीच बचाव कर उसे इलाज के लिए राजमहल अस्पताल ले गए । थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। छोटा रांगा से 16 केवीए ट्रांसफार्मर चोरी पतना। रांगा थाना के छोटा रांगा ...