हरदोई, दिसम्बर 3 -- हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के भूरा टीकुर गांव निवासी लखन बाजपेई ने बताया कि उसने 28 नवंबर को सुरेश अग्रवाल की भूमि का विक्रय अनिल कुमार उर्फ लाल सिंह को कराया था। इससे नयागांव मुबारकपुर लखनऊ रोड निवासी दो लोग नाराज हो गए थे। एक दिसंबर को उसे कमीशन के रूप में 60 हजार रुपए देने के बाद घर के बाहर ही कुछ दूरी पर उक्त दोनों लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह से उनके चंगुल से बचकर भागा तो उसे दौड़कर एक दुकान के पास नघेटा रोड मोड पर दोनों ने पकड़ लिया। उसके बाद उसके कनपटी पर तमंचा लगाकर 50 हजार की नगदी छीन ली है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया प्रथम दृश्यता मामला मारपीट का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...