उन्नाव, जून 2 -- बारा सगवर। थाना क्षेत्र के तलिहई गांव में दरवाजे पर हैंडपंप लगाने के दौरान हुई कहासुनी में मारपीट हो गई। घायल पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के तलिहई गांव के रहने वाले विनोद कुमार के बेटे राहुल कुमार कुरील ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दरवाजे हैंडपंप लगाया जा रहा था। तभी राम लखन पुत्र राम आसरे ने कहा कि बोरिंग हो रही है। मदद करो, नहीं तो पानी पीने नहीं दिया जाएगा और राम लखन गाली गलौज भी करने लगे। गाली देने को मना करने पर राम लखन, शुभम, गुड़िया व कमला देवी ने दरवाजे जाकर मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे बहन पूजा घायल हो गई है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि राहुल की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट व धमकी का केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं घायल पूजा को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।...