भागलपुर, फरवरी 7 -- थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव में मामूली विवाद में दो गुटों में मारपीट हो गई। जिसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसका प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र गोराडीह में इलाज कराया गया। इसके बाद घायल युवती लक्ष्मी कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें शंभू भगत, संजीव भगत, सिकंदर भगत और सुनील भगत को आरोपी बनाया गया। युवती ने आरोप लगाया, घर के पास ऑटो लगाने को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद सभी आरोपी मारपीट करने लगे, जिसमें मेरा सिर फोड़ दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...