कन्नौज, दिसम्बर 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने जीटी रोड हाईवे पर एक युवक को घेर कर लाठी-डंडों से प्रहार कर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उसके पास से नगदी व मोबाइल भी लूट लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के सरायगूजरमल नईबस्ती निवासी गौरव चतुर्वेदी (26) पुत्र सुरेश चतुर्वेदी मूंगफली खरीदने बाजार जा रहे थे। जब वह जीटी रोड हाइवे पर डॉ.राधाकृष्ण के आवास के सामने पहुंचे, तभी दबंग हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि ऐसे किसी वायरल वीडियो की आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। घटना के संबंध में घायल गौरव चतुर्वेदी की मां ने बताया कि एक माह पहले गांव में राशन कोटे के चुनाव के दौरान ...