काशीपुर, सितम्बर 1 -- - मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज काशीपुर। युवकों पर बाजार जा रहे स्कूटी सवार को रास्ते में रोककर मारपीट की। आरोप है कि उसे बेहोश होने तक पीटा गया। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मधुवन नगर निवासी आसमा पत्नी हारुन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 29 अगस्त की रात उनका बेटा फाहद अपनी स्कूटी से बाजार जा रहा था। जब वह लक्ष्मीपुर पट्टी के पास स्थित दुल्हन मैरिज हाल के सामने पहुंचा, तो हैदर और अदनान, हैदर का भांजे समेत एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोक लिया। आरोप है कि इन लोगों ने बिना किसी वजह के बेटे से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बेल्ट और लोहे के पंजों से फाहद को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर वह...