बरेली, जनवरी 4 -- दो व्यक्तियों ने एक युवक से मारपीट की और जबरन जहर पिला दिया। गंभीर हालत में युवक को वेंटिलेंटर पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बहेड़ी के गांव खिरनी निवासी दौलत सिंह संजयनगर में किराये पर रहते हैं। दौलत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा वीकेंद्र 27 दिसंबर को अपनी बुआ के घर से वापस आ रहा था। इसी दौरान रिठौरा नहर के पास भोजीपुरा के गांव तुलसीपुर निवासी हेम सिंह और इज्जतनगर के अड़ुपरा जागीर निवासी जगवीर सिंह ने वीकेंद्र को घेर लिया। दोनों आरोपियों ने उनके बेटे से मारपीट की और फिर जहरीला पदार्थ पिलाकर फरार हो गए। इस घटना में गांव खिरनी के पूर्व प्रधान छेदा की भी संलिप्तता है, जिसके पास घटना से संबंधित वीडियो मौजूद है। मामले की जानकारी होने पर उन्हो...