बाराबंकी, फरवरी 18 -- सुबेहा। थाना क्षेत्र के पूरे मल्लाहन मजरे शरीफाबाद गांव निवासी धर्म राज ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उसने कहा कि वह मीन नगर गांव स्थित एक वैवाहिक आयोजन में शामिल होने गया था। सोमवार को देर रात घर वापस लौटते समय पड़ोसी रामदेव, लाल बहादुर व राममिलन ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ ले जाया गया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...