बागेश्वर, जुलाई 21 -- घर से दौड़ने के लिए निकले युवक पर बाइक से आ रहे दो लोगों ने हमला कर मोबाइल छीन लिया। पीड़ित के पिता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और तहरीर सौंपी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है। अब दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 20 जुलाई को विजेंद्र सोलंकी निवासी ग्राम- सिल्ली ने थाना बैजनाथ में तहरीर सौंपी। इसमें उन्होंने कहा कि उनका पुत्र समीर सुबह घर से दौड़ने के लिए निकला था। बैजनाथ मंदिर पुल से आगे दो बाइक सवार युवकों ने मारपीटकर उसका मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद पुलिस ने बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया। एसपी चंद्रशेखर ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने सोमवार को 19 वर्षीय हर्षित लोहानी...