फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- बल्लभगढ़ संवाददाता। 21 नवंबर की रात बल्लभगढ़ में लड़कियों के सरकारी स्कूल के पास दो लड़कों ने एक युवक को पकड़कर मारपीट कर उसका फोन छीन लिया और 1800 रुपए छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फरीदाबाद अहिरवाड़ा के निवासी बंटी ने बताया कि 21 नवंबर को वह बल्लभगढ़ में अपने दोस्त के पास आया था और रात को करीब 11:00 बजे वह बल्लभगढ़ के गर्ल सरकारी स्कूल के पास से ऑटो पकड़ने के लिए आया था। जहां दो लड़कों ने शराब पी रखी थी और उसे पकड़ लिया। आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर इसका पहले फोन छीना और उसकी जेब में रखे 18 सौ रुपए भी छीन लिए। उसने उसके बाद अपने परिजनों को बुलाकर पुलिस में शिकायत की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...