साहिबगंज, फरवरी 5 -- राजमहल, प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के लालमाटी की अंजना देवी ने मारपीट के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बीते तीन फरवरी को सुबह 6:00 अपने घर के आंगन की सफाई कर रही थी। इसी दौरान गांव के ही एक महिला सहित तीन लोग वहां पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उपरोक्त सभी व्यक्ति जो हरवे-हथियार से लैस होकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने अक्सर अकेली देखकर धमकी देते हुए मारपीट की । इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर केस दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...