समस्तीपुर, अक्टूबर 11 -- मोरवा। दरबा पंचायत में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जहां एक गोतनी ने अपनी छोटी गोतनी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने हलई थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार, बड़ी गोतनी ने आपसी विवाद में छोटी गोतनी के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। मारपीट के बाद, उसके घर में ताला जड़ दिया गया और उसे अंदर जाने से रोक दिया गया। पीड़ित महिला के पति बाहर मजदूरी करते हैं और उसके दो छोटे बच्चे हैं। घर से बेघर होने के बाद वह बच्चों के साथ रहने के लिए जगह की तलाश में है। मारपीट में घायल होने के बाद महिला ने पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में अपना इलाज कराया। इसके बाद उसने हलई थाना पुलिस को आवेदन सौंपा। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि आवेदन की छानबीन के लिए पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया है...