मोतिहारी, सितम्बर 20 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटखौलिया गांव की एक महिला को मारपीट कर ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया। मामले में अनीता कुमारी ने पति अमित कुमार, देवर सुमित कुमार सहित अन्य को आरोपित किया है। कहा है कि बुधवार को उसके पति शराब के नशे में घर आए तथा गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ अन्य आरोपितों ने मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने आकर बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। इसके बाद आरोपितों ने उसे बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। मारपीट में घायल महिला का सदर अस्पताल में इलाज हुआ। थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...