गोपालगंज, सितम्बर 14 -- सिधवलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेर ब्रह्मपुरवा गांव में बारिश का पानी रोकने के विवाद को लेकर शनिवार को कुछ लोगों ने अनिल प्रसाद और उनकी पत्नी चंदा देवी के साथ मारपीट की। इस दौरान चंदा देवी घायल हो गईं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर बिछावन के नीचे रखे 50 हजार रुपए भी छीन लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...