मिर्जापुर, मई 31 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने जेठ, ससुर, देवर, जेठानी पर मारपीट कर मंगलसूत्र छीनने व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि शुक्रवार को सूरत से घर पहुंचने पर ही उनके जेठ तथा ससुर, देवर, जेठानी ने मारपीट कर गले से मंगलसूत्र छीन लिया। जेठ ने अश्लील हरकत भी की। घर में रखे सामान को ताला तोड़कर उठा ले गए। जान से मारने की धमकी भी दी। विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने जा रहे थे, तभी थाने के सामने दोनों पक्ष दोबारा भिड़ गए। पुलिस ने समझा बुझाकर कर दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। वहीं पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि देवरानी व जेठानी के बीच विवाद है। दोनो...