मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही गांव में मारपीट से घायल युवक ने अपने पिता और भाई पर जान से मारने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया। घायल अनिल कुमार का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। उसके बयान पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि 2014 में उसने लव मैरिज की थी, जिसका भाई अरविंद राय और पिता शिवजी राय अब तक विरोध कर रहे हैं। इस वजह से वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रामदयालु में किराये के घर में रह रहा है। 22 जुलाई को वह पत्नी और बच्चों के साथ घर गया था। दस साल से भाई ने उसकी गाड़ी को कब्जा कर रखा था। थानेदार के गाड़ी वापस दिलाई। इसी खुन्नस में मंगलवार की सुबह भाई और पिता चार-पांच अन्य स्टाफ के साथ आए और उसकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करने लगे। जब वह ब...