पलामू, अप्रैल 13 -- हुसैनाबाद। अनुमंडल क्षेत्र के सजवन-सलेमपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर रविवार को हुई मारपीट में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल 60 वर्षीय पिता साधु पाल और 30 वर्षीय पुत्र उपेंद्र पाल को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार पिता व पुत्र के बीच घरेलु बात को लेकर कहा सुनी हो रही थी जो मारपीट तक पहुंच गई। घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने हैदरनगर थाना को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...