दरभंगा, नवम्बर 10 -- जाले। नगर परिषद जाले वार्ड संख्या नौ के धनेश्वर साह के घर आयोजित शादी समारोह के मौके पर पूजा-मटकोर के अवसर पर लाउडस्पीकर बाजाने का कुछ लोगों ने विरोध किया और पूजा में शामिल होने आए पांच बच्चों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना गत आठ नवंबर की रात की बताई जा रही है। जख्मी बच्चों में शंकर साह के दो पुत्र करण कुमार (12) एवं अर्जुन कुमार साह (13), पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार निराला का पुत्र ऋतिक रोशन (12), रामदयाल साह का पुत्र हरिओम साह (13) और कप्पल साह का पुत्र अमित कुमार (13) शामिल हैं। सभी बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस मामले में धनेश्वर साह के पुत्र उपेन्द्र साह ने स्थानीय पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि आठ नवंबर की रात उसकी पुत...