मोतिहारी, मार्च 9 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेगहां चंवर में बाजार से लौट रहे एक व्यक्ति के मारपीट कर तथा गले में गमछा का फंदा लगाकर नकदी व आभूषण छीन लिया गया। साथ ही सादे कागज पर उसका जबरन दस्तखत करा लिया। मामले में थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी गोविंदा कुमार ने ग्रामीण अभिषेक सिंह, बलिराम सिंह सहित अन्य अज्ञात को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। कहा है कि उसके पिता मीना साह मोतिहारी बाजार से वापस घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में पूर्व से घात लगाए आरोपितों ने मीना साह को घेर लिया तथा गले में गमछा लगाकर जान मारने की नियत से खींचने लगे। इस दौरान जबरन उसके पिता से सादे कागज पर दस्तखत करा लिया तथा कहने लगे की पूर्व के भूमि विवाद को खत्म करो नहीं तो इस पेपर पर गलत मजबून बनाकर फंसा देंगे। साथ ही उनके पॉकेट से 10 हजार रुपए...