बस्ती, अगस्त 9 -- बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। मचखिरिया निवासी संगीता ने तहरीर देकर बतााया है कि गत 31 जुलाई को उनके पति किशुन खेत में काम करने जा रहे थे। खेत में सरकारी टंकी के पास मधुमक्खी का छत्ता लगा था। इस पर कुछ लड़के पत्थर मार रहे थे। यह देख उन्होंने ऐसा करने से मना किया। आरोप है कि इसी बात को लेकर विपक्षियों ने विपक्षियों ने घर पर आकर मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। नाक की किल व चेन छीन लिया। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर राजेन्द्र समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर छिनैती की धारा हटा दी गई हैं। वहीं कडरखास में चकरोड पर रखे खर-पतवार को खेत में फेंकने से मना करने पर मारपीट की घटना में सीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने लल्लू, शीला समेत तीन के खिलाफ क...