देवघर, मई 28 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। मंगलवार को मारगोमुंडा सत्तू मिल के पास पिकअप वैन की लापरवाही से बुलेट सवार युवक घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुलेट सवार पनाहकोला निवासी शमीम अंसारी और नसीम अंसारी जा रहे थे इसी क्रम में पिकअप वैन के चालक ने लापरवाही से गेट खोल दिया, जिससे वह मिलकर जख्मी हो गया। पिकअप वैन चालक सत्यम कुमार का विरोध करने पर वह 10-15 लोगों के साथ काली मंडा रोड स्थित अस्पताल परिसर में जाकर मारपीट किया और दोनों को जख्मी कर दिया। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...