जौनपुर, दिसम्बर 31 -- गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रेमापुर गांव में बुधवार को पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दो युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया गया। गांव निवासी 25 वर्षीय यश और 28 वर्षीय पीयूष गांव में ही किसी काम से जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। प्रभारी एसओ मंशाराम गुप्ता का कहना है की घटना की जानकारी हुई है। तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस, चार गिरफ्तार गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पिलखिनी गांव में बुधवार को धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस पहुंची तो गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ए...