बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के टेंगरिया बाबू में गत 29 नवंबर की रात पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट व धमकाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसी गांव की रहने वाली रिंकी पत्नी रामजी ने तहरीर देकर बताया है कि गांव के गुरु प्रसाद व अजय ने पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें और उनके परिजनों को अपशब्द कहते हुए मारापीटा। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...