खगडि़या, जुलाई 31 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेला नौबाद पंचायत के वार्ड नंबर तीन मुरासी गांव निवासी सुरेश राम की पत्नी राजमणि देवी ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के मनोज सिंह के 40 वर्षीय पुत्र जितन कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर दंपती को घायल कर सोने की जेवरात छीन लेने की शिकायत की है। घटना बुधवार की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक घटना के समय पति-पत्नी अपने सूदभरना खेत में लगे हरे चारे की कटाई कर रहे थे। इसी क्रम में नामजद ट्रैक्टर लेकर हरा चरा लगे खेत की जुताई कर बर्बाद करने लगे। विरोध करने पर नामजद ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर पति-पत्नी को घायल कर आवेदिका के एक कान से सोने का चार आना भर का कनसटका एवं एक आना भर का नकमुन्नी छीन लिया। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...