पीलीभीत, जून 13 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सहगवां नगरिया निवासी शकुंतला देवी ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह नौ जून की रात करीब आठ बजे वह अपने पति के साथ दरवाजे पर खड़ी थी। आरोप है कि इस दौरान गांव के ही धर्मपाल, शंकरलाल ने उनके साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर पति चंद्रपाल को लाठी-डंडों से मारना-पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उसकी भी लात-घूंसों से पिटाई की। किसी तरह उन लोगों ने आरोपियों से अपनी जान बचाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद ने बताया कि घायल का मेडीकल कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...