बस्ती, मई 26 -- बस्ती। दुबौलिया पुलिस ने मारपीट व तोड़फोड़ की घटना में केस दर्ज किया है। केवाड़ी मुस्तहकम निवासी रामसिहित ने तहरीर देकर बताया है कि वह 23 मई की शाम गांव के तिराहे पर चाय व किराना की दुकान पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। आरोप है कि तभी विपक्षी ने दुकान के पास कार बिना किसी वजह के उन्हें अपशब्द कहा। उन्होंने इसकी वजह पूछी तो मारपीट की। उनका मोबाइल भी ईंट से तोड़कर नष्ट कर दिया। जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...