प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बैंक जा रहे युवक को रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों ने रोककर मारापीटा और उसका रुपये का बैग छीन लिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। लीलापुर थाना क्षेत्र के मोती का पुरवा सगरा सुंदरपुर निवासी विनोद सरोज बुधवार सुबह नौ बजे बैंक जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। गाली गलौच करते हुए रॉड से हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर बेटा मौके पर पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने उसका बैग छीन लिया। उसमें तीन लाख रुपये रखे थे। मारपीट में घायल विनोद को लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...