मधेपुरा, अप्रैल 13 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टेमाभेला वार्ड तीन के टोटो चालक सिकंदर कुमार ने दो बदमाशों पर मारपीट और छिनतई का आरोप लगाया है। उसके आवेदन पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। घटना गत मंगलवार को शाम पांच बजे की बतायी गयी है। चालक ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वह शाम में अपना टोटो लेकर घर जा रहा था। दुधैला पेट्रोल पंप के समीप दो युवकों ने टोटो रुकवाया। बहन के यहां सुखासन जाने की बात कह कर दो युवक टोटो पर बैठ गए। शाहपुर संथाली टोला स्कूल के निकट पहुंचते ही दोनों युवकों ने टोटो रोकने के लिए कहा। टोटो रोकते ही दोनों युवक चालक के साथ गालीगलोज और मारपीट करने पर उतारू हो गए। दोनों युवकों ने चालक का मोबाइल फोन और जेब से तीन हजार रुपये निकाल लिया। घटना में शामिल एक बदमाश को उसने पहचानने का दावा किया। उसकी पह...