सहरसा, नवम्बर 30 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। बसनही थाना क्षेत्र स्थित अतलखा गांव के पास शनिवार की शाम एक बाइक सवार से मारपीट करते जेवरात सहित नगदी की छिनतई की गयी। बरैठ गांव निवासी मनोज कुमार यादव ने बसनही थाना में दिए आवेदन में बताया कि उनकी बहन पिंकी देवी और भांजा शिवम कुमार बाइक से बरैठ से मेला देखकर खगडिय़ा जिले के बैलदौड थाना क्षेत्र के मुरली गांव लौट रहे थे। इसी दौरान अतलखा के समीप गांव के ही पीयूष, सोनू, नींबू और राजकुमार ने जबरन रास्ता रोक गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उपरोक्त सभी बदमाशों ने मारपीट करते बाइक की चाबी छीन ली और पिंकी देवी के गले से सोने का चेन व शिवम के गले से लगभग 50 हजार रुपये की सोने की चकती झपट ली। साथ ही जेब में रखा 13 हजार रुपये नगद व कागजात छीनकर फरार हो गया। पीड़ित द्वारा शोर मचाने के बाद जब आसपास के ल...