सहारनपुर, नवम्बर 22 -- मारपीट कर घायल करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने दो सगे भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के गांव ढाकादेई निवासी फारूक पुत्र पुत्र मतलूब ने तहरीर देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व वह बाइक से गांव से रामपुर सामान खरीदने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा तो उन्हीं के गांव के चार लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर एकत्रित हुई लोगों की भीड को देखकर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सैनी ने बताया कि फारूक की तहरीर पर इरशाद उसके भाई प्रवेश तथा सोहेल व सैफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज का जांच की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...