छपरा, अप्रैल 29 -- मकेर, एक संवाददाता। मकेर थाना क्षेत्र के भटोली गांव के मोहन शर्मा ने ग्यारह लोगों पर नामजद और चार‌ दर्जन अज्ञात‌ लोगों पर उसके लड़के विकास कुमार को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने घर पर थे‌ कि देर रात सूचना मिली कि उसके बेटे विकास को लड़के लोग घेर कर मार रहें हैं ।सूचना के बाद जब वह‌ उक्त स्थल पर गये तो देखा कि बहुत लड़के बुरी तरह से मारपीट कर रहें हैं । शोर मचाने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस के आने पर वे लोग भाग गये। पुलिस के सहयोग से ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया‌ गया‌ जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया। उधर इसी मामले में मढ़ौरा ओल्हनपुर की गुड़िया खातून ने भी प्राथमिक...