छपरा, जुलाई 17 -- मकेर । थाना क्षेत्र के डीही शिरोमण गांव के धर्मनाथ सहनी के पुत्र अशोक सहनी ने बाढी चक गांव के राहुल सहनी सहित दो लोगों पर मारपीट कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना उस समय हुई जब वह घर के लिए समान खरीदनें जा रहा था। उधर इसी मामले में राहुल सहनी ने काउंटर केस की हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जंगल झाड़ी से नहर सड़क का अतिक्रमण ,आवागमन में परेशानी तरैया । प्रखंड के पोखरेड़ा बगही से नरायणपुर जाने वाली नहर सड़क के दोनों तरफ उपजे जंगल झाड़ी से रास्ता अतिक्रमित हो गया है। इससे वाहनों को आने जाने में स्पष्ट रूप से सड़क चालक को दिखाई नहीं पड़ता है। कई बार आने जाने में गाड़िया टकरा गई हैं। पहले कई लोग जख्मी भी हुए हैं। उक्त नहर सड़क पर बड़े बड़े जंगल व झाड़ी दोनों तरफ से घिरे हैं । सा...