देवघर, नवम्बर 10 -- मधुपुर। पाथरोल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी कुलदीप तुरी ने गांव के सुरेश तुरी और मनीषा कुमारी द्वारा गाली गलौज और मारपीट कर जख्मी करने का मामला थाना में दर्ज कराया है। कुलदीप ने कहा कि वह चटपटी की दुकान के पास खड़ा था, तभी आरोपी सुरेश तुरी अपनी बेटी मनीषा कुमारी के हाथ से डंडा लेकर सिर पर वार कर दिया जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चिल्लाने पर मेरी पत्नी अंजी देवी बचाने आई तो उसके साथ भी दुर्व्यवहार और मारपीट किया। घटना का कारण बच्चों का विवाद बताया जाता है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...