चंदौली, नवम्बर 23 -- नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना स्थिति एक निजी विद्यालय के समीप रिंग रोड के पास बीते शनिवार की शाम कैली गांव निवासी सुरेंद्र यादव को कुछ लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। वही उसके पास से 15 हजार नगद और सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। सुरेंद्र यादव बाइक से अपने भतीजी की विदाई के लिए सामान खरीदने के लिए पीडीडीयू नगर जा रहे थे। वह जैसे ही रिंग रोड के समीप स्थित एक निजी विद्यालय के पास पहुंचे कि बाइक सवार उनको रोक लिया। साथ ही मारपीट कर घायल कर दिया। भुक्तभोगी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...