बस्ती, फरवरी 20 -- बस्ती। लालगंज पुलिस ने ठेकनापार में मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। गोपालपुर निवासी संवारी देवी ने तहरीर में बताया है कि गत 13 फरवरी को वह अपने घर का कुछ जरूरी सामान लेने बाजार महसो जा रही थी। आरोप है कि तभी पुरानी रंजिश को लेकर काजल, मानसी, दीक्षा और गुड़िया व उनकी मां मीरा रास्ते में अपने घर से अपशब्द कहने लगीं। मना करने पर लाठी-डण्डे से मारापीटा। चाकू से गले पर वार किया। सिर हटा लेने पर चाकू वादिनी के हाथ पर लग गया। बीच-बचाव में जो आए उन्हें भी चाकू व धारदार ब्लेड से मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने पांचों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...