खगडि़या, जून 10 -- बेलदौर । एक संवाददाता डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 16 रोहियामा आजादनगर गांव निवासी स्वर्गीय रामजी यादव के 33 वर्षीय दिव्यांग पुत्र रंजीत यादव ने अपने ही भैया, भाभी एवं भतीजी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत की है। घायलावस्था में उसका इलाज पीएचसी में कर छुट्टी दे दी गई। घटना सोमवार के सबेरे नौ बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदन में आवेदक ने घटना के कारणों के बताया है कि उसकी पुत्री अपने बड़े पापा के गोद में जाकर बैठ गई। जिसे उसके बड़े भाई ने गोद से उतार कर पटक दिया। इसी का विरोध करने पर बड़े भाई अशोक यादव, भाभी कविता देवी एवं भतीजी मनीषा कुमारी नाराज हो लाठी डंडे से लैस होकर मारपीट कर ईंट चलाकर सिर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस...