भागलपुर, नवम्बर 5 -- थाना क्षेत्र के मसदी में गाली देने से मना करने पर मारपीट कर घायल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घायल को रेफरल अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सक ने उसे मायागंज रेफर कर दिया। पुलिस को दिए बयान के आधार पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। घायल अभय कुमार झा ने बताया कि गांव के ही नामजद आरोपी घर जाने के दौरान 50 हजार रुपये मांगने और गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर जान मारने की नीयत से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...