बरेली, जुलाई 22 -- मीरगंज, कस्बा के मोहल्ला सूफीटोला में रविवार की शाम 5.45 बजे दो परिवार के लोगों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने गाली गलौच कर मारपीट कर विरोधी के घर में ईंट पत्थर फेंके। मोहल्ला सूफीटोला के रिजवान पुत्र इरफान का आरोप है मोहल्ले के समीर, अयान एवं फरदीन ने उनसे गाली गलौच कर मारपीट की। उनके घर में ईंट पत्थर फेंके। जान से मारने की धमकी दी। उन्होने पुलिस को बताया आरोपियों से उनके परिवार को जान का खतरा है। पुलिस ने रिजवान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...