रामपुर, जून 23 -- खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुरी उर्फ आकिलपुर निवासी अहमद शाह का आरोप है कि रंजिशन गांव निवासी रहीम खान अपने दो पुत्रों अमन व अयान के साथ उनके घर में घुस गए। सभी ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। विरोध करने पर सामान को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। बाद में पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...