गोपालगंज, फरवरी 14 -- भोरे। थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव में गुरुवार को कुछ बदमाशों ने घर के दरवाजे पर बैठे एक व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया और उनके हाथ से घड़ी छीन ली। पीड़ित जैनुद्दीन मियां और उनके परिवार के अन्य सदस्य इस हमले में घायल हो गए। इस घटना को लेकर नेसार आलम, निसार आलम, सलामत मियां सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...